अगले साल से शुरू होने जा रही कोच्चि मेट्रो के प्रबंधन ने एक नई पहल करते हुए अपने यहां कस्टमर केयर, हाउसकीपिंग और क्राउड मेनेजमेंट जैसे अन्य क्षेत्रों में किन्नरों को जॉब ऑफर की है। ट्रांसजेंडर को नौकरी देने का यह निर्णय कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) के उच्च अधिकारियों ने लिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी रेल कॉर्पोरेशन ने किन्नरों को मुख्यधारा के साथ काम करने का मौका दिया है।
6 July 2016
6 July 2016
4 July 2016