जरा सी लापरवाही और अनदेखी कितनी भयानक हो सकती है इसकी एक बानगी बुधवार शाम शहर के बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक पेट्रोल पम्प पर उस वक्त देखने को मिली ,जब एक स्कूटी सवार दो युवक पेट्रोल लेने के लिए जलती सिगरेट लेकर वही पहुँच गए ,इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, वहां पहले से पेट्रोल लेने के लिए खड़े एक अन्य युवक की स्कूटी में अचानक से पेट्रोल ने आग पकड़ ली ,आग लगते ही वहां पेट्रोल लेने के लिए खड़े अन्य लोग अपने अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए ,आग ने देखते ही देखते तीन दो पहिया वाहनों को चपेट में ले लिया ।