आगरा के गुलाब नगर और शांति नगर में पानी की किल्लत ऐसी है जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे। यहां के लोगों को खारा पानी भी मुश्किल से मिल पाता है। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इसके लिए उन्हें बोतल खरीदना पड़ रहा या फिर दूर-दूर से ढोकर लाना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि पानी के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाई गईं है। लगभग दस साल हो गए पाइप लाइन बिछाए हुए लेकिन आज तक पानी नहीं आया।