बरेली में भोजीपुरा के गांवों में जंगली कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। यहां पिछले एक हफ्ते में जंगली कुत्ते दो बच्चों की जान ले चुके हैं और कइयों को घायल कर चुके हैं। गांववालों का कहना है कि ये कुत्ते आदमखोर हो चुके हैं और पुलिस-प्रशासन को इनका खात्मा करना चाहिए, लेकिन जब पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया तो गांववालों नें एकजुट होकर लाठियां उठा लीं। कई टोलियां बनाई गई हैं, गांवों के बाहर पहरा दिया जा रहा है, आदमियों के साथ औरतों ने भी कुत्तों से बच्चों को बचाने के लिए मोर्चा संभाला है। जंगलों में घूमकर कुत्तों को तलाशा जा रहा है और फैसला किया गया है कि प्रशासन भले साथ न दे अपनी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।