प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर जफर सरेशवाला ने मदरसों में वर्चुअल क्लास की योजनाओं को अमल में लाने का ऐलान किया है। वाराणसी में पत्रकारों से बात में जफर सरेशवाला ने कहा कि मुसलमानों को आगे बढ़ने के लिए तालीम जरूरी है। उन्होंने बताया कि मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी मदरसों में वर्चुअल क्लास की योजना पर तेजी से काम कर रही है, जिससे विज्ञान और गणित जैसे विषयों की पढ़ाई में मदद मिलेगी।