कानपुर में रविवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ, लेकिन यहां एक ऐसा गांव है जो आजादी के 70 बरस बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। ये गांव है कानपुर के बिल्लहौर विधानसभा क्षेत्र का रिक्खापुर गांव। पुल न होने की वजह से इस गांव को लोगों को नदी पार करके मतदान के लिए जाना पड़ा। गांव के मर्द तो वोट देने जैसे-तैसे पहुंचे, लेकिन महिलाएं वो भी नहीं कर पाईं।