मामला पंजाब के ही मोगा का है जहां अकाली दल के नेता परमजीत सिंह और उसके बेटे गुरजीत सिंह ने अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट की। घटना बृहस्पतिवार (22 सिंतबर) सुबह 11.42 की बताई जा रही है। परमजीत सिंह और उसके बेटे का नर्स से मारपीट करने का वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी से मिला।