Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Temperatures have dropped in Delhi and Uttar Pradesh, with cold snaps and fog alerts issued. I
{"_id":"692e89263d0e11ce7000018d","slug":"weather-update-temperatures-have-dropped-in-delhi-and-uttar-pradesh-with-cold-snaps-and-fog-alerts-issued-i-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: दिल्ली-UP में कितना गिरा पारा, शीतलहो और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी। IMD Alert","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: दिल्ली-UP में कितना गिरा पारा, शीतलहो और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी। IMD Alert
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 02 Dec 2025 12:07 PM IST
Link Copied
भारत में आने वाली सर्दियां पिछली बार की तुलना में ज्यादा कड़क महसूस होंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच उत्तर, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की पूरी संभावना है। कई राज्यों में शीतलहर के दिनों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है जो बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी सर्दियों में उत्तर भारत, केंद्रीय भारत और प्रायद्वीपीय भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं। इसके विपरीत, पूर्वोत्तर भारत और हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज हो सकता है। पूर्वानुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत में शीतलहर के दिनों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा हो सकती है। इसका असर सबसे अधिक बुजुर्गों, बच्चों, हृदय, फेफड़े और जोड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर पड़ेगा।
इसके साथ ही घना कोहरा रेलवे, हवाई सेवा और सड़क परिवहन को प्रभावित कर सकता है। मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। अधिकतम तापमान अधिकतर जगह सामान्य से अधिक रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में उलटी प्रवृत्ति (सामान्य से कम) भी संभव है।दिसंबर की शुरुआत के साथ यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है. आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड का आगाज भी होगा. राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी समेत अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिन में हवा हल्की और मौसम सामान्य रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय ठंड महसूस हो सकती है.राजधानी लखनऊ में दिन में हल्की धूप के साथ मौसम सुहावना रहने का अनुमान है. दिन का तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. राज्य के अन्य शहरों की तरह बुंदेलखंड में दिन का तापमान एक जैसा ही रहने की उम्मीद है. हालांकि, रात में ठंड अधिक पड़ने का संभावना है. 2 और 3 दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा.सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट (सीएसई) के एक नए विश्लेषण ने दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता जताई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है.
इसका असर देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में सुबह और रात का पारा लगातार गिर रहा है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के साथ इस मौसम की अब तक की सबसे ठंड सुबह रही. हालांकि, अगले दो या तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसकी वजह दो पश्चिमी विक्षोभों का आना है.अनुमान है कि विक्षोभ दिल्ली के तापमान पर असर डाल सकता है. अब बात करें आज के मौसम के पूर्वानुमान की तो दिन में हल्की धुंध रहेगी. सुबह का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो कि दोपहर में बढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, शाम होते-होते तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी जो कि धीरे-धीरे घटकर 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।