Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: These states including Delhi-NCR will experience severe cold, know the condition of your state
{"_id":"6916eb25d73859c51b024dff","slug":"weather-update-these-states-including-delhi-ncr-will-experience-severe-cold-know-the-condition-of-your-state-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अपने राज्य का हाल।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अपने राज्य का हाल।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Fri, 14 Nov 2025 02:11 PM IST
Link Copied
दिल्ली एनसीआर में अभी तक सर्दी का सिर्फ ट्रेलर था, लेकिन अब सर्दी की असली पिक्चर शुरू होगी. क्योंकि अब दिल्ली एनसीआर में सर्दी तांडव मचाएगी. अगले हफ्ते से ही ठंड का विकराल रूप देखने को मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि दिल्ली एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ रही है. सुबह शाम और रात बेहद ठंडा होने लगी है, लेकिन दोपहर अभी भी हल्की गर्म हो रही है, लेकिन अगले हफ्ते मौसम में बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं.दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक से करवट लेगा और दिल्ली एनसीआर में और भी ज्यादा ठंड पड़ने लग जाएगी. इसके लिए दिल्ली एनसीआर के लोगों को तैयार हो जाना चाहिए. क्योंकि दिल्ली एनसीआर में सर्दी का सितम अब बढ़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले सप्ताह कैसा रहेगा. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक अगले सप्ताह सर्दी बढ़ती हुई नजर आ रही है.उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जबकि राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की भी संभावना बनी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंडक बढ़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर के मध्य से दिसंबर के आरंभ तक उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति और तीव्र हो सकती है।हिमाचल प्रदेश में ठंड ने पहाड़ों और घाटियों दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई, जहां तापमान माइनस 7.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कीलोंग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.3 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 3.1 डिग्री और कल्पा में माइनस 0.4 डिग्री रहा। ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की पाइपें जम गई हैं और सुबह के समय बर्फीली हवाओं से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी पारा सामान्य से दो से पांच डिग्री नीचे रहा। शिमला और धर्मशाला में न्यूनतम तापमान क्रमशः 8.2 और 8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, एक अक्तूबर से 13 नवंबर के बीच प्रदेश में सामान्य से 113 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है। श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, जहां पारा माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। लगभग सभी इलाकों में रात का तापमान शून्य से नीचे रहा। पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 3.8 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। काजीकुंड में पारा माइनस 1.5 डिग्री और उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में माइनस 2.2 डिग्री तक गिर गया।
केवल दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में तापमान 1.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, हालांकि 16 नवंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी या बारिश की संभावना है। राजस्थान में फिलहाल बारिश नहीं हो रही, लेकिन ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है। बीते 24 घंटे में अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। सीकर जिले के फतेहपुर में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम है और आने वाले हफ्ते भर मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।