भारत ने उष्णकटिबंधी चक्रवात रोनू से बुरी तरह प्रभावित श्रीलंका के लिए राहत सामग्री के साथ शुक्रवार को नौसेना के दो पोत भेजे हैं। नौसेना ने कहा कि कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान से उसके दो पोत गश्ती, पोत आईएनएस सुनयना और टोही पोत आईएनएस सतलुज कोलंबो तट भेजे जा रहे हैं।