अफीम तस्करी से जुड़े मामलों में वांछित अंतरराज्यीय आरोपी गोपाल बंजारा मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया। आरोपी को राजस्थान पुलिस ने पूछताछ के बाद बैतूल लाकर जेल में दाखिल कराने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन जेल प्रशासन की ओर से पहले मेडिकल अनिवार्य होने के कारण उसे जिला अस्पताल लाया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी को अस्पताल में बिना हथकड़ी के लाया गया था। जब उसे ईसीजी जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह मौका देखकर भाग निकला। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में भी उसे भागते हुए देखा गया है। इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें-गश्त कर रहे वनकर्मी को माफियाओं ने पीटा और दी जान से मारने की धमकी, जैसे तैसे भागकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, गोपाल बंजारा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत राजस्थान समेत कई राज्यों में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर बैतूल लाया गया था, जिसमें पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब उसके फरार हो जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। फरारी की सूचना मिलते ही बैतूल पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है। सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है, और जिले के सभी थानों और चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
ये भी पढ़ें-वानगर के जंगल में शिकारियों ने बंदूक से किया सांभर का शिकार, भागते समय पुलिस से हुआ सामना
एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि आरोपी गोपाल बंजारा को राजस्थान के चित्तौड़ जिले से लाया गया था। वह नारकोटिक्स अधिनियम से जुड़े कई मामलों में संलिप्त था। जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और अन्य जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है।