शहर के विनोबा नगर क्षेत्र में सोमवार की रात एक मानसिक रूप से अस्थिर युवक ने जमकर उपद्रव मचाया। युवक ने इलाके में खड़े करीब 18 वाहनों के शीशे पत्थरों से तोड़ दिए। यह पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में डर और नाराज़गी का माहौल बना हुआ है। रात लगभग ढाई बजे से साढ़े तीन बजे के बीच हुई इस वारदात का खुलासा सुबह हुआ, जब लोगों ने उठकर देखा कि उनके वाहनों के कांच टूटे हुए हैं। जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो सामने आया कि एक युवक लगातार वाहनों के शीशे पत्थरों से तोड़ता नजर आ रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, युवक को पहले भी अजीब व्यवहार करते देखा गया है। कई लोगों की निजी गाड़ियां इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गईं। निवासियों ने बताया कि वे सो रहे थे और सुबह जब उठे तो कई वाहनों के शीशे टूटे हुए पाए। इलाके के रहवासियों ने बताया कि आरोपी युवक का नाम गोविंद है और वह मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। लोगों का कहना है कि यह युवक पहले भी महिलाओं से दुर्व्यवहार और बच्चों के साथ अनुचित हरकतें कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
घटना के बाद नाराज नागरिकों ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई और युवक को मानसिक चिकित्सालय भेजने की मांग की। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाला युवक मानसिक रूप से असामान्य लगता है। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर मानसिक अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने जूते पहनकर दी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि, सीएम मोहन यादव बोले- यह हमारे संस्कार नहीं
वार्डवासी प्रियंका वाघमोडे ने बताया, रात में हमारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें मानसिक संस्थानों में भर्ती कराना चाहिए। स्थानीय निवासी अरुण वाघमोडे ने कहा कि हमारी तीन गाड़ियों को क्षति पहुंची है और हमें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के अनुसार, युवक द्वारा लगभग 15 से 18 वाहनों के कांच तोड़े जाने की पुष्टि हुई है और आगे की वैधानिक प्रक्रिया जारी है।