शहर के रामनगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर की बाइक के हैंडल मास्क से अचानक सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। देर रात घटी इस घटना के दौरान परिवार ने सावधानी बरतते हुए तुरंत सर्पमित्र को बुलाया, जिसके चलते बड़ी अनहोनी टल गई।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी गोपाल बर्डे की पल्सर बाइक खड़ी थी, तभी उसके मास्क से कुछ अजीब सी आवाज आने लगी। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि बाइक के हैंडल मास्क के भीतर एक जहरीला कोबरा छिपा बैठा है। इस खतरनाक स्थिति को भांपते ही परिजनों ने तत्काल सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी। विशाल मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रात का समय और बाइक की संकरी जगह होने के बावजूद उन्होंने करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद कोबरा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़ें-वॉटर वुमन शिप्रा पाठक जल संवर्धन पर रखेंगी अपने विचार, होगी जल है तो कल पर बात
रेस्क्यू के दौरान आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए और सांस रोककर इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। कोबरा को पकड़ने के बाद सर्पमित्र ने उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया, ताकि उसे और इंसानों को कोई नुकसान न हो। मोहल्ले के लोगों ने सर्पमित्र की तत्परता, साहस और कुशलता की प्रशंसा की। इस घटना के संबंध में विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर सूखी और गर्म जगह की तलाश में वाहनों, घरों या अन्य संकरे स्थानों में घुस जाते हैं। ऐसी स्थिति में बिना विशेषज्ञ सहायता के सांप से छेड़छाड़ करना जानलेवा हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि यदि कहीं सांप दिखे तो तुरंत प्रशिक्षित सर्पमित्र या वन विभाग को सूचित करें।

बाइक के मास्क में छुपा कोबरा, सर्पमित्र ने सुरक्षित रेस्क्यू कर टाली अनहोनी।