एकता पद यात्रा के आठवें दिवस का कार्यक्रम भारतीय किसानों को समर्पित रहा। इस दौरान आयोजित मंचीय कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर महाराज) ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन्हें ‘राम नाम’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जय श्री राम’ से समस्या है, वे अपनी सोच पर पुनः विचार करें। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर किसी को भारत और राम से इतनी दिक्कत है, तो वह “लाहौर की टिकट कटवा ले।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के पास टिकट बनवाने के पैसे न हों तो वे स्वयं कर्ज लेकर उसकी व्यवस्था कर देंगे।
ये भी पढ़ें- रतलाम में हादसा, ब्रिज की रेलिंग तोड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी कार, पांच की मौत
बागेश्वर महाराज ने स्पष्ट कहा कि वे मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं, बल्कि केवल उन लोगों का विरोध करते हैं “जो राम और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान नहीं हो सकते।” उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भारत में रहते हैं, भारत का खाते हैं, लेकिन गुणगान उन लोगों का करते हैं जो राष्ट्र-विरोधी विचारों का समर्थन करते हैं। “वो तुम्हारे चाचा लगते क्या?”—कहते हुए उन्होंने भीड़ से सवाल किया। उन्होंने आगे कहा कि कुछ हिंदू भी गीता, गंगा, संतों और सनातन संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाते हैं। ऐसे लोगों को उन्होंने सलाह दी कि जैसा शुगर बीमारी की पुष्टि शुगर टेस्ट से होती है, ठीक वैसे ही “जो हिंदुओं का विरोध करते हैं, वे अपना डीएनए टेस्ट करवाएं।”
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में रिहायशी मकान से बड़ी मात्रा में डायनामाइट बरामद, आरोपी गिरफ्तार
एकता पद यात्रा के आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा समाज में समरसता, सांस्कृतिक जागरण और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का उद्देश्य लेकर निकाली गई है। किसानों, युवाओं और विभिन्न सामाजिक वर्गों की सक्रिय भागीदारी ने इस यात्रा को विशेष बनाया है। आठवें दिन की यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और विद्यार्थी शामिल हुए। जनसभा के दौरान रामभक्ति, राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक एकता के संदेशों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आज आठवें दिन की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए पूज्य देवकीनंदन जी, चिन्मयानंद बापू जी, राजपीठ से कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया जी,एक्टर राजपाल यादव, और एक्टर शिल्पा शेट्टी जी भी आए।

बाबा बागेश्वर की हिंदू पदयात्रा
बाबा बागेश्वर की हिंदू पदयात्रा
बाबा बागेश्वर की हिंदू पदयात्रा