दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड महिला प्रधान आरक्षक के बेटों ने शनिवार रात विवाद के चलते 17 वर्षीय किशोर सुमित जैन की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके बाद जब किशोर को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तब आरोपी वहां भी पहुंच गए। आरोपियों ने फिर हमला करने का प्रयास किया। वारदात के बाद से क्षेत्र में तनाव के हालात रहे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की वजह शराब के नशे में गाली गलौज करने से रोकना है।
रविवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने वारदात स्थल पहुंचकर सूक्ष्मता से जांच-पड़ताल की और साक्ष्य जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी रिटायर्ड महिला प्रधान आरक्षक रामरति पाठक के बड़े बेटे आकाश पाठक, छोटे बेटे शुभम पाठक और अंकुश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। किशोर की मौत अधिक मात्रा में खून बहने से होना बताया गया है। यह वारदात जनपद पंचायत कार्यालय दमोह के सामने रेस्ट हाउस के पास शनिवार रात करीब 12 बजे की है।
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय सुमित जैन पिता राजेंद्र जैन निवासी महावीर वार्ड अपने साथी शिवा चौरसिया सहित दो अन्य दोस्तों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर विवेकानंद चौराहा से जनपद कार्यालय से मार्ग होते हुए किल्लाई नाका की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। मामूली कहासुनी के बाद आरोपियों में से एक शिवम पाठक ने अपने बड़े भाई आकाश पाठक को फोन कर मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में विवाद बढ़ा और युवकों ने सुमित व शिवा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सुमित करीब आधा घंटे तक लहुलुहान हालत में वहीं पड़ा रहा। उसकी जांघ में चाकू लगा था। करीब आधा घंटा बाद उसके दोस्त जिला अस्पताल लेकर गए, जहां हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। देर रात जब शव दमोह पहुंचा तो बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए। माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिस पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, प्रदेश के कई शहरों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड
वारदात में घायल शिवा चौरसिया ने बताया कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। शराब के नशे में धुत युवकों ने रास्ते में गाली-गलौज की, जब उन्हें रोका तो झगड़ा बढ़ गया और हमला कर दिया था। उसने खुद भागकर अपनी जान बचाई नहीं तो आरोपी उस पर भी जानलेवा हमला कर देते।
चांदी के नारियल बनाने का काम करता था मृतक
मृतक सुमित जैन सराफा में एक व्यापारी के यहां शादी में उपयोग होने वाले चांदी के नारियल बनाने का काम करता था। उसके पिता किल्लाई चौक मार्ग पर चाय की दुकान खोले हुए हैं। मृतक पांच भाई-बहन हैं। सुमित दूसरे नंबर का था। उसके दो भाई भी काम करते हैं, एक बहन की शादी हो गई है, जबकि दो छोटे भाई-बहन पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर सुबह युवकों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की। सीएसपी एचआर पांडेय का कहना है कि तीन नामजद आरोपियों आकाश पाठक, शिवम पाठक व अंकुश राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने सुबह ही वारदात के आरोपी शिवम और अंकुश राजपूत को पकड़ लिया था, लेकिन आकाश पाठक भाग गया था। जिसकी पुलिस ने खोजबीन करके उसे गिरफ्तार किया। वारदात की हर पहलू से जांच जारी है। आरोपियों पर कोतवाली थाना में शराब खोरी, मारपीट के अनेक मामले दर्ज हैं।