ग्वालियर थाटीपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से पुलिस ने अवैध दो पिस्टल, तीन मैगजीन बरामद की हैं। आरोपी ने खुलासा किया कि गांव की एक लड़की से उसने लव मैरिज की थी। उसके बाद से युवती के परिवार वाले उसके दुश्मन बने हुए हैं। इसलिए अपनी सुरक्षा को लेकर अवैध हथियार रखता है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ में जुट गई है।
दरअसल थाटीपुर थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि थाटीपुर दशहरा मैदान में एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा हुआ है। तभी पुलिस की एक टीम दशहरा मैदान पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के युवक को पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम शिवम सिंह तोमर मुरैना अंबाह हाल निवासी पिंटू पार्क का होना बताया। जब पुलिस ने उसके कंधे पर टंगे बैग की तलाशी ली तो उसमें दो अवैध पिस्तौल, तीन मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तत्काल मौके पर ही सारा सामना जब्त कर लिया और आरोपी को पुलिस थाने पर ले आई।
ये भी पढ़ें-
हिंदुओं से क्यों परेशान हैं रामलला मंदिर के महंत, कलेक्ट्रेट पहुंच इस्लाम अपनाने की कही बात
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि गांव में उसने अपने ही परिचय एक युवती से लव मैरिज की है। युवती के परिवार के लोग उसकी उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं और उसे मारना चाहते हैं। ऐसे में उसे अपनी जान का खतरा है। इसलिए ससुराल वालों से खुद की सुरक्षा के लिए वह अपने साथ हमेशा अवैध हथियार रखता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अवैध पिस्तौल कहां से लाया इस संबंध में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।