मध्यप्रदेश के कटनी में तेज रफ्तार कार का सड़क किनारे खड़ी ऑटो को टक्कर मारते हुए सीधे गहरे तालाब में गिरने का मामला समाने आया है। घटना बिलहरी चौकी अंतर्गत सागर तालाब के पास की बताई गई, जहां कार में सवार चार युवक कटनी से बिलहरी लौट रहे थे। तभी तालाब के पहले कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ऑटो को जोरदार टक्कर मारते हुए सीधा लक्ष्मण सागर तालाब में समा गई। पुलिस के मुताबिक दर्दनाक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना करीब रात साढ़े 11 बजे की बताई गई।
कुठला थाने के थाना प्रभारी आर पी मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बिलहरी मंडल अध्यक्ष प्रशांत नायक, विकास तिवारी, अभिषेक चौरसिया और अमन ताम्रकार चारों युवक कार में सवार होकर कटनी से बिलहरी लौट रहे थे। बिलहरी पहुंचने से ठीक पहले तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पहले किनारे खड़े एक ऑटो से जोरदार टकराई, जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में जा गिरी और चंद मिनटों में कार पानी में पूरी तरह डूब गई।
ये भी पढ़ें- सतना की बेटी प्रिया का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन, MPPSC परीक्षा में हासिल की प्रदेश में छठवीं रैंक
बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में प्रशांत नायक और विकास तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक चौरसिया और अमन ताम्रकार ने खिड़की के शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देर रात ही मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया है। तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।