{"_id":"67b31d55fa09b518220e99eb","slug":"khargone-a-swarm-of-bees-attacked-workers-going-to-work-5-injured-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2636685-2025-02-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone: मजदूरी करने जा रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, पांच घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: मजदूरी करने जा रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, पांच घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Mon, 17 Feb 2025 05:27 PM IST
Link Copied
खरगोन जिले के सेगांव जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम कंचनपुरा क्षेत्र में मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान वहां बस का इंतजार कर रहे मजदूरी के लिए जाने वाले लोग घायल हो गए। वे कुछ समझ पाते तब तक बड़ी संख्या में मधु मक्खियों ने उन्हें घेर लिया था। जिनसे बचने के लिए सभी खेतों की ओर भागने लगे।
शहद की इन मख्खियों के इस हमले में 5 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से किसी के हाथ, किसी के चेहरे, तो किसी मजदूर की गर्दन पर सूजन आई है। दर्द से कराह रहे इन मजदूरो को स्थानीय लोगों ने तुरन्त सेगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन शरीर पर मक्खियों के दिख रहे गंभीर निशानों के चलते सभी को खरगोन के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां फिलहाल सभी का उपचार जारी है। वहीं अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों के काटने से गोविंद नत्थू (18), लालू नत्थूू (16) दोनों भाई होकर धवलियावाडी निवासी के साथ ही सुभाष बंशीलाल (35) निवासी कंचनपुरा, विनय मंगल (17) निवासी सेगांव और बद्री गोविंद (60) निवासी सेगांव को घायल होने पर भर्ती कराया गया है।
मजदूरी करने जाने हुए थे इकट्ठा
इधर अस्पताल में उपचाररत घायल मजदूर सुभाष ने बताया कि गोविंद, नत्थू, विनय और वो मकान निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं। वे सभी दसनावल मजदूरी पर जाने के लिए कंचनपुरा फाटे पर सुबह 9 बजे के करीब इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और हमें काटने लगा। इसके बाद हम सभी वहां से भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। फिर वहां से लोग उन्हें पहले सेगांव के अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पांचों घायलों की लिखी गयी हैं जांचें
वहीं इस मामले में जिला अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर आशीष का कहना था कि पांच मरीज मधुमक्खी के काटने से घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे, जिनका इलाज तुरंत चालू कर दिया गया था और फिलहाल पांचो की स्थिति ठीक है। वहीं पांचों की प्रारंभिक स्थिति देख कर तो लग रहा है कि वे गंभीर रूप से घायल नहीं हैं, लेकिन उन्हें जांचें लिखी गई हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल सकेगा की कोई इंटरनल परेशानी तो नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।