खरगोन नगर में देर शाम तिलक पथ स्थित जिम में बीती रात बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को देखने सैकड़ो की संख्या में दर्शक जुटे। यही नहीं, बॉडी बिल्डर्स को देखने गुलाबी ठंड की सर्द रात के बावजूद दर्शक देर रात तक भी जुटे रहे और पहलवानों का उत्साह वर्धन करते रहे। निमाड़ के बड़वानी और खरगोन जिलों से यहां पहुंचे बॉडी बिल्डर्स इस प्रतियोगिता के दौरान मधुर संगीत और नग्मों के बीच एक से बढ़कर एक पोज दे रहे थे। प्रतियोगिता को लेकर बताया गया कि वर्तमान में जो युवा नशे की बुरी आदतों को अपना रहे हैं, उन्हें नशा छुड़वाकर खुद के शरीर बनाने और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। उनमें खुद के शरीर का ध्यान रखने का नशा पैदा करना है। प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने विजेता, उपविजेता और दूसरे अन्य पहलवानों को पुरस्कृत भी किया।
वहीं इस आयोजन को लेकर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजक और जिम ट्रेनर शादाब खान ने बताया कि उनके ही जिम की ओर से यह बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रखवाई गयी थी, जिसमें खरगोन जिले से, गोगावां कस्बे से ओर बड़वानी जिले के करीब 30 बॉडी बिल्डर पहलवान शामिल होने यहां पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना और उन्हें अपने स्वास्थ्य और मजबूत शरीर बनाने के लिये प्रेरित करना है। इसी के चलते अभी शुरुआत में यह एक छोटा प्रोग्राम रखा गया था, लेकिन यहां मिले बेहतर रिस्पांस की वजह से अब आगे आने वाले समय मे जल्द ही एक बड़ा बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन भी रखा जाएगा।