मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल में एक बार फिर से नर्मदा नदी में नहाने गए तीन युवकों के डूबने का बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि समय रहते इनमें से दो युवकों को बचा लिया गया तो वहीं एक युवक की गहरे पानी में जाने से डूबने के चलते मौत हो गई। इधर जानकारी मिलते ही खलटाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया। जिनकी मदद से युवक के शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें: पहली बार कसरावद नगर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- खरगोन करेगा विकास के नए आयाम स्थापित
मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाला युवक ग्राम काटकुट का निवासी है, जिसका नाम अंकित पिता कमल पटेल, उम्र 23 वर्ष है। वह यहां मन्नत के एक क्रायक्रम में शामिल होने आया था और उसके बाद नदी में नहाने गया था, जहां यह घटना हो गई। वहीं सूचना मिलते ही खलटाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नर्मदा नदी से बाहर निकाला, जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कसरावद पहुंचाया गया। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।