विजयादशमी के अवसर पर मैहर के रावण मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रावण दहन के समय कुछ लोग उत्साह में पुतले के नीचे पहुंच गए। तभी अचानक रावण का विशालकाय ढांचा असंतुलित होकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि लोग तुरंत हट गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
वीडियो हुआ वायरल
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रावण का ढांचा अचानक गिर पड़ा और नीचे मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री भी चौंक गए, गोबर से बनेंगे लाखों दीये, चीनी प्रोडक्ट्स को टक्कर देगी यह मशीन
सुरक्षा में दिखी चूक
स्थानीय लोगों का कहना है कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए थे। रावण दहन जैसे बड़े आयोजन में इस तरह की लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती थी। यदि लोग समय पर नहीं हटते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रशासन और आयोजकों पर उठे सवाल
इस घटना के बाद प्रशासन और आयोजकों की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं। हर साल हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचते हैं, ऐसे में भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन बेहद जरूरी है। लेकिन इस बार आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में कमी साफ नजर आई। हालांकि हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते अनहोनी टल गई। लोग आयोजन का आनंद लेते रहे, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा इंतज़ाम की पोल खोल दी।