नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मुरलीधर वार्ड में एक मारुति वैन एंबुलेंस ने सड़क किनारे चल रही महिला और एक मवेशी को जोरदार टक्कर मार दी। शुरुआत में पीड़ित परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन गुरुवार शाम जैसे ही घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट भी की।
घटना में मीनाबाई ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुईं। पहले उन्हें गोटेगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जबलपुर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की जीत लगभग तय,नरेश मीणा तीसरे नंबर पर
गोटेगांव एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एंबुलेंस चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वाहन का मालिक सचिन सिलावट बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि भले ही परिजनों ने शिकायत न की हो, लेकिन वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधिक कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।