Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A stir in Nandana Panchayat, a female employment assistant accused the Panchayat Secretary of molestation
{"_id":"68ececaccea1bdebdf0974ae","slug":"a-stir-in-nandana-panchayat-a-female-employment-assistant-accused-the-panchayat-secretary-of-molestation-rewa-news-c-1-1-noi1337-3514290-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जिला सीईओ ने दिए जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जिला सीईओ ने दिए जांच के आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: रीवा ब्यूरो Updated Mon, 13 Oct 2025 08:40 PM IST
सीधी जिले की ग्राम पंचायत नंदना में पंचायत सचिव पर लगे छेड़छाड़ के आरोप ने पूरे पंचायत विभाग में हड़कंप मचा दिया है। महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव प्रदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीते दिनों कार्यालय से कार्य समाप्त होने के बाद सचिव के साथ मोटरसाइकिल से रीवा जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में सचिव ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और छेड़छाड़ का प्रयास किया।
पीड़िता ने साहस दिखाते हुए महिला थाना पहुंचकर सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। महिला ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि आरोपी सचिव पहले भी कई बार उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन नौकरी और समाज के डर से वह अब तक चुप रही।
घटना की जानकारी सामने आते ही महिला रोजगार सहायक अपने सहायक सचिव संघ के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंची और पूरे प्रकरण की शिकायत जिला सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर से की। महिला के बयान और शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला सीईओ ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, जनपद सीईओ को तत्काल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि सचिव दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फिलहाल पुलिस और पंचायत विभाग दोनों स्तरों पर जांच जारी है। वहीं, ग्रामीणों और पंचायत कर्मचारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश और नाराज़गी का माहौल है। पंचायत सचिव पर लगे इस गंभीर आरोप ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पंचायत जैसे लोकतांत्रिक संस्थानों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा किस हद तक सुनिश्चित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।