Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
two policemen of City Kotwali suspended for taking action against gambling without prior notice
{"_id":"690a22ba331cee64d3039bf0","slug":"rewa-police-take-major-action-two-policemen-of-city-kotwali-suspended-for-taking-action-against-gambling-without-prior-notice-rewa-news-c-1-1-noi1337-3592921-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rewa News: रीवा पुलिस में बड़ा एक्शन, बिना सूचना जुआ कार्रवाई करने पर सिटी कोतवाली के दो पुलिसकर्मी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: रीवा पुलिस में बड़ा एक्शन, बिना सूचना जुआ कार्रवाई करने पर सिटी कोतवाली के दो पुलिसकर्मी निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Tue, 04 Nov 2025 10:10 PM IST
Link Copied
पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले एक मामले में रीवा पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाहक उप निरीक्षक (SI) ललन सिंह नेताम तथा सहायक उप निरीक्षक (ASI) रामनिवास बागरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को न कार्रवाई से पहले दी और न ही कार्रवाई के बाद अवगत कराया।
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई 01–02 नवंबर 2025 की दरमियानी रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई थी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान बरामद सामग्री, पकड़े गए व्यक्तियों की संख्या और प्रक्रियागत औपचारिकताओं में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। पूरी कार्रवाई संदिग्ध एवं नियम विरुद्ध प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कराई, जिसमें प्रथमदृष्टया दोनों कर्मचारियों का आचरण संदिग्ध पाया गया।
जानकारी के अनुसार जुआ एक्ट के तहत किसी भी कार्रवाई से पूर्व संबंधित थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना अनिवार्य होता है। वहीं कार्रवाई के बाद इसकी पूर्ण रिपोर्ट और जब्ती सूची प्रस्तुत करना भी नियमों में शामिल है। लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने न तो किसी प्रकार की पूर्व अनुमति ली और न ही कार्रवाई के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। विभागीय जांच में कई बिंदुओं पर गड़बड़ियां सामने आने पर दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
इस संबंध में एएसपी रीवा संदीप मिश्रा ने कहा कि पुलिसिंग में पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिना सूचना किसी भी प्रकार की कार्रवाई करना नियम विरुद्ध है। प्रथमदृष्टया दोनों पुलिसकर्मियों का आचरण संदिग्ध पाया गया है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। मामले की विभागीय जांच जारी रहेगी और दोष सिद्ध होने पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रीवा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विभाग में अनुशासनहीनता, अनियमितता या पक्षपात के किसी भी मामले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई का संदेश पूरे पुलिस बल में साफ जाएगा कि नियमों से हटकर कोई भी कदम उठाया गया तो तत्काल सख्त कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।