जिले के ग्राम ऊंचेहरा में निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई के दौरान एक एक दर्दनाक हादसा हो गया। छत पर काम कर रहे मिस्त्री हेतराम साहू उम्र 35 की मौत करंट लगने से हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक ऊंचेहरा गांव में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार को छत ढलाई का काम किया जा रहा था। काम के दौरान मिस्त्री हेतराम साहू छत पर चढ़कर काम कर रहा था। उसी समय मकान के ऊपर से गुजर रही 12 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में वह आ गया। तेज झटके से हेतराम छत पर ही गिर पड़ा। साथी मजदूरों ने तत्काल काम रोक दिया और उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने ठेकेदार खिलावन सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। न तो सुरक्षा दस्ताने उपलब्ध कराए गए, न हेलमेट और न ही किसी प्रकार का विद्युत सुरक्षा इंतजाम किया गया। परिजनों ने कहा कि यदि ठेकेदार सुरक्षा नियमों का पालन करता तो हेतराम की जान बच सकती थी।
ये भी पढ़ें- हामिद ने 'कश्यप' बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल
ग्रामीणों ने भी बताया कि जिस मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था। उसके ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है। काम के दौरान न तो बिजली विभाग ने इसे शिफ्ट करने की पहल की और न ही ठेकेदार ने सावधानी बरती। बिना सुरक्षा उपायों के मजदूरों से काम करवाया जा रहा था।
इधर, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ठेकेदार की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बिजली लाइन मकान के बहुत करीब से गुजर रही थी, जो हादसे का मुख्य कारण बनी। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। परिजन हेतराम के छोटे बच्चों और पत्नी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।