जहां एक तरफ देश में गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है वहीं दूसरी तरफ भूख और प्यास से मवेशी मर रहे हैं।आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी इलाके में भूख के मारे 30 मवेशी मर गए। खाना तो दूर की बात है इन मवेशियों को पानी तक नसीब नहीं था। अब सवाल ये है कि इस गोहत्या का गुनहगार कौन है।