कानपुर के गोविन्द नगर थानाक्षेत्र के नंदलाल चौराहे के पास स्थित रिलाइंस कंपनी के स्टोर में आज उस वक्त जमकर विवाद हुआ जब कुछ लोग खोया हुआ सिम निकलवाने पहुंचे थे ।बिना आई डी प्रूफ के सिम न देने पर उपभोक्ता व उसके साथ के लोग भड़क गए और स्टोर में मौजूद स्टाफ को जमकर पीट दिया ।विवाद यहां भी नही थमा और दबंगो ने महिला स्टाफ को भी बीच बचाव में आने पर पीट दिया ।