उत्तराखंड के हल्द्वानी में रामपुर रोड देवलचौड़ पर शनिवार को घोड़ा बुग्गी वाले ने सीमेंट की इतनी बोरियां लाद दी कि बेचारा जानवर उस भार को खींच ही न पाया। आखिरकार थोड़ी दूर चलने के बाद रोड में ही गिर पड़ा। इसके बाद वहां मौजूद लोग बेजुबान की मदद को पहुंचे और उसे सहारा देकर उठाया।