{"_id":"692ebf1b142af9d99903dd9d","slug":"video-former-mla-joginder-pal-gave-tickets-to-zila-parishad-candidates-in-bhoa-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"भोआ में पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने जिला परिषद उम्मीदवारों को दिए टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भोआ में पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने जिला परिषद उम्मीदवारों को दिए टिकट
पठानकोट जिले में सबसे पहले जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को टिकटें बांट नाम घोषित किए हैं। हालांकि इन चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम टटोल रही है। जबकि नामांकन भरने को दो दिन का समय शेष बचा है। पठानकोट जिले का विधानसभा हलका भोआ स्थित सुंदर चक्क क्षेत्र में बने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति मेंबरों के उम्मीदवारों को टिकटें बांटी है। पार्टी कार्यकर्ता भी सक्रिय हो चुके हैं और अपने उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने में जुट गए है।
देखने वाली बात यह भी सामने आई है कि भाजपा में टिकटों के आवंटन को लेकर अंदरखाते खामौशी बनी हुई है। कई पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। कुछ ब्लॉकों में दो से तीन गुट सक्रिय है। जो हाईकमान तक अपने-अपने प्रत्याशी की सिफारिश पहुंचा रहे हैं। अंदरूनी तौर पर टिकट के लिए जोर आजमाइश जारी है पार्टी उन चेहरों को तरजीह देना चाहती है जिनके गांव में ठोस वोट बैंक मौजूद हों। आप पार्टी जिले में अपनी जीत के परचम को कायम रखते हुए ऐसे चेहरों की तलाश कर रही है जो जीतने वालों हो। वहीं, कई गांव में मजबूत स्थानीय चेहरों ने निर्दलीय दावेदारी की तैयारी शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि उनके हलके में 5 जिला परिषद और 48 ब्लॉक समिति पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ बड़ी जीत हासिल करेंगे। कहा कि आप पार्टी की सरकार ने लोगों के साथ धोखा कर सता संभाली है और लोगों के किए वायदों को भी पूरा नहीं किया। इसलिए लोग अब जिला परिषद के साथ विधानसभा चुनावों में भी आप पार्टी को हार दिलाकर मुंहतोड़ जवाब देंगे।
कांग्रेस पार्टी और आप सरकार में रहेगी कांटे की टक्कर, भाजपा ज्यादा अलर्ट नहीं
इन चुनावों को देख लोगों में यह चर्चा भी छिड़ी हुई है जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी की पठानकोट में कांटे की टक्कर रहेगी। बीजेपी पार्टी जिस तरह इन चुनावों में ज्यादा ढीली चल रही है उसे देख लगता है कि मुश्किल से कुछ जगह उक्त पार्टी के उम्मीदवार जीत पाएंगे। वहीं, देखने वाली बात यह भी है कि जिले में कुछ जगह इन चुनावों का बायकाट की संभावना है और उसका कारण यह कि कई लोगों तक नेता नहीं पहुंच पाए और कई जगह विकास कार्य नहीं करवा पाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।