{"_id":"691460d1c6b707fc97034051","slug":"video-hoshiarpur-dc-and-ssp-inspected-the-nagar-kirtan-route-by-bus-2025-11-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"मीटिंग ऑन व्हील: बस पर सवार होकर होशियारपुर के डीसी और एसएसपी ने किया नगर कीर्तन मार्ग का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मीटिंग ऑन व्हील: बस पर सवार होकर होशियारपुर के डीसी और एसएसपी ने किया नगर कीर्तन मार्ग का निरीक्षण
श्री गुरु तेग बहादुर जी की बेमिसाल शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर आज जिला प्रशासन ने एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन और एसएसपी संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में सिविल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने “मीटिंग ऑन व्हील” के तहत बस पर सवार होकर मुकेरियां से होशियारपुर तक नगर कीर्तन मार्ग का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान रास्ते के हर प्रमुख स्थान, सुरक्षा प्रबंध, लंगर स्थलों, बिजली व सफाई व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
इस निरीक्षण यात्रा में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर भुल्लर, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, जिले के सभी एसडीएम, एसपी, डीएसपी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एक ही बस में बैठकर, मौके पर जाकर समस्याओं को देखना और समाधान तय करना इस पहल को विशेष बनाता है। यह “मीटिंग ऑन व्हील” न केवल एक प्रशासनिक प्रयोग रहा, बल्कि यह टीमवर्क और ज़मीनी स्तर पर समन्वय का बेहतरीन उदाहरण भी साबित हुआ।
डीसी आशिका जैन ने बताया कि श्रीनगर से शुरू हुआ यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन पठानकोट होते हुए 21 नवंबर को होशियारपुर जिले में प्रवेश करेगा। यह मुकेरियां और दसूहा मार्ग से गुजरकर गुरुद्वारा रामपुर खेड़ा पहुंचेगा, जहां रात्रि विश्राम होगा। 22 नवंबर को नगर कीर्तन भूंगा और हरियाना होकर होशियारपुर शहर पहुंचेगा, जहां जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धा स्वरूप इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद यह चब्बेवाल, माहिलपुर, सैला खुर्द व गढ़शंकर मार्ग से होता हुआ श्री आनंदपुर साहिब की ओर प्रस्थान करेगा।
निरीक्षण के दौरान डीसी आशिका जैन ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिए कि मार्ग पर सफाई, बिजली, पेयजल, लंगर, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि लंगर कमेटियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया है। एसडीएम और डीएसपी स्तर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, नगर परिषदों, मार्किट एसोसिएशनों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठकें जारी हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि पुलिस विभाग ने नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती और निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि “मीटिंग ऑन व्हील” का यह अभ्यास इस बात का प्रतीक है कि प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर इस ऐतिहासिक अवसर को श्रद्धा, अनुशासन और भव्यता के साथ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।