अलवर जिले के भिवाड़ी शहर की महेंद्र कॉलोनी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मूक-बधिर बालक शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब शिवा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार और बेतरतीब तरीके से चल रही एक फोर व्हीलर गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिवा के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर के बाद चालक फरार, घायल शिवा की हालत गंभीर
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल शिवा को तुरंत भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देखते हुए अलवर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बालक के पिता अनिल ने बताया कि उनका बेटा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही फोर व्हीलर ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी का नंबर UP 11 CH 0850 था और चालक संभवतः नशे की हालत में था।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: सिरोही में करोड़ों की ड्रग लैब का भंडाफोड़, एमडी (मादक पदार्थ) बनाने का सामान और उपकरण जब्त
पुलिस ने की जांच शुरू, आरोपी चालक की तलाश जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। भिवाड़ी थाना पुलिस ने पिता अनिल की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि महेंद्र कॉलोनी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और यातायात नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।