अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम थोसड़ा में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुथरी देवी की मौत उस समय हो गई, जब उन्होंने गलती से खेत में डालने वाली जहरीली दवा को अपनी हार्ट की दवा समझकर पी लिया।
जानकारी के अनुसार, मुथरी देवी का हृदय संबंधी उपचार जयपुर में चल रहा था। वह कुछ दिन पहले ही जयपुर से जांच कर नई दवाइयां लेकर लौटी थीं। घर में दवाइयों के बीच खेतों में डालने वाली जहरीली दवा की बोतल भी रखी हुई थी। बुधवार को उन्होंने गलती से उसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: एटीएस के शिकंजे में आया मौलवी, तहरीक-ए-तालिबान के साथ चार साल से जुड़े थे तार
दवा पीने के कुछ ही समय बाद मुथरी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उन्हें राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर राजगढ़ थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Anta By-election 2025: बारां के मांगरोल में CM भजनलाल शर्मा ने किया रोड शो, वसुंधरा राजे भी रहीं मौजूद