अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र के मेजोड़ गांव में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर ड्रिंक में जहरीली दवा मिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
15 दिन से मौसी के घर रह रहा था छात्र
जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के धोली दांति निवासी 24 वर्षीय राजकुमार मीणा पुत्र रामजीलाल मीणा सीजीएल और पृथ्वी विज्ञान परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पिछले लगभग पंद्रह दिनों से वह अपनी मौसी के घर, थानागाजी के मेजोड़ गांव में रह रहा था। रविवार शाम उसने फोन पर अपने परिजनों को बताया कि उसे किसी ने ड्रिंक में जहरीली दवा पिला दी है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिजनों ने सूचना मिलने के बाद उसकी मौसी को संपर्क कर तत्काल अस्पताल पहुंचने को कहा। राजकुमार को पहले थानागाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात करीब 10 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप- चार लोगों ने दिया जहर
मृतक के चाचा कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि राजकुमार शराब नहीं पीता था, फिर भी किसी ने उसे शराब में जहरीली दवा मिलाकर पिलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने चार अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजकुमार के परिवार में माता-पिता, एक बड़ा भाई और एक बहन हैं। बड़े भाई की शादी हो चुकी है, जबकि राजकुमार अविवाहित था।
यह भी पढ़ें- Jaipur Building Collapse: निर्माणाधीन मकान का बेसमेंट धंसा, एक की मौत; मलबे में दबे कई लोग, बचाव कार्य जारी
पुलिस ने जांच शुरू की, मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रहीं
थानागाजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना से मेजोड़ गांव और मृतक के पैतृक स्थान धोली दांति में शोक की लहर छा गई है। परिजन और ग्रामीण राजकुमार की मौत को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Anta By-poll 2025: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव कल, 268 केंद्रों पर मतदान करेंगे 2.28 लाख मतदाता