गाड़ी का इंश्योरेंस खत्म होने पर उसे रीन्यू कराने को लेकर हुए विवाद में एक कर्मचारी ने युवक पर सब्बल से हमला कर दिया। हादसे में उसका पैर टूट गया। घटना एनईबी थाना क्षेत्र के नमन होटल के पास हुई।
घायल युवक मनवीर ने बताया कि वह गांव सैथला का निवासी है और करीब 15 महीने पहले उसने किस्तों पर गाड़ी खरीदी थी। गाड़ी मालिक छोटेलाल ने उसे फोन कर बताया कि गाड़ी का इंश्योरेंस समाप्त हो गया है और इसे दोबारा करवाना होगा।
ये भी पढ़ें: Jaipur Crime: सोया चाप खाने पहुंचे युवक के पैर में मारी गोली, कार सवार बदमाश फरार
मनवीर जब अलवर आया और नमन होटल के पास छोटेलाल से मिला, तो मालिक ने 25 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा कि इतने पैसों में इंश्योरेंस कर दिया जाएगा। मनवीर ने जब इतनी बड़ी रकम देने से मना किया तो छोटेलाल के कर्मचारी ने उस पर सब्बल से हमला कर दिया और उसका पैर तोड़ दिया।
घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर एनईबी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार कि छोटेलाल ने इंश्योरेंस के नाम पर मनवीर से जबरन पैसा वसूलने की कोशिश की, लेकिन मना करने पर गुस्से में उसके कर्मचारी ने मनवीर पर हमला कर दिया।