रविवार को अलवर के एडिशनल एसपी शरण कांबले साइकिल पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। आमतौर पर गाड़ियों में गश्त करने वाली पुलिस के विपरीत, कांबले का यह तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
एडिशनल एसपी शरण कांबले सुबह साइकिल पर निकलकर शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों का दौरा किया। वे थानों, पुलिस चौकियों और प्रमुख चौराहों पर अचानक पहुंचे, जिससे पुलिसकर्मी तुरंत सतर्क हो गए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, गश्त प्रणाली, और जनसुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बीच उन्होंने आम नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और भरोसा दिलाया कि पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और तेज फील्ड वर्क के लिए साइकिल चलाना बेहद फायदेमंद है। इससे न केवल फिटनेस बनी रहती है बल्कि जनता से सीधा जुड़ाव भी होता है।
ये भी पढ़ें: Kota News: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, प्रभारी और मंडल अध्यक्ष में धक्का-मुक्की, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कांबले ने सभी थाना प्रभारियों और डिप्टी एसपी को भी निर्देश दिए कि वे भी सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल पर क्षेत्र का दौरा करें, ताकि जमीनी हालात की सही जानकारी मिल सके और जनता के बीच पुलिस की साख मजबूत बने।
शहरवासियों ने एडिशनल एसपी की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्रयास जन-पुलिस संबंधों को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
एडिशनल एसपी शरण कांबले का यह कदम अलवर में सक्रिय, सतर्क और संवेदनशील पुलिसिंग की नई मिसाल बन गया है।