कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। थाना कोतवाली के एएसआई इलियास ने बताया कि परिवादी बृजलाल गोयल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी रोड नंबर-2 स्थित दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सचिन पुत्र भरत लाल, निवासी ग्राम बेलाका (थाना वैशाली नगर क्षेत्र) को चिन्हित कर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में सचिन के साथ अन्य आरोपी भी शामिल थे, जिनकी पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पढे़ं; नगड़ी में रिम्स-2 प्रोजेक्ट पर विवाद गहराया, किसानों ने जमीन अधिग्रहण का किया विरोध
एएसआई इलियास ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।