अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र के कुंडला गांव में दो व्यापारियों के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्कार्पियो और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। घटना के बाद इलाके में फैले भय को खत्म करने के लिए पुलिस ने आरोपियों का बाजार में जुलूस भी निकाला।
पुलिस के अनुसार, 17 अगस्त को तालाब गांव निवासी अनिल प्रजापत पुत्र भोलाराम प्रजापत ने टहला थाने में मामला दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया कि वह और उसका बड़ा भाई राजेंद्र प्रजापत पिछले पांच वर्षों से रेलवे स्टेशन बसवा, जिला दौसा में बालाजी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के नाम से दुकान चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
SI भर्ती रद्द: पहली बार बोले सीएम शर्मा, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री के PSO तक पहुंचा मामला, 'मगरमच्छ' पकड़े जाएंगे
अनिल ने पुलिस को बताया कि मार्च-अप्रैल 2025 में उसने क्रिप्टो करेंसी मैक्सी की आईडी बनाकर उसमें पैसे निवेश किए थे। 17 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे वह और उसका भाई रोजाना की तरह दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने गांव तालाब लौट रहे थे। करीब कुंडला गांव के सरकारी स्कूल के पास अचानक पीछे से एक बिना नंबर की सफेद स्कार्पियो आई और उनकी बाइक को रुकवा लिया। स्कार्पियो से उतरे पांच-छह बदमाशों ने दोनों भाइयों को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और राजगढ़ की तरफ ले गए। रास्ते में उनके साथ मारपीट की गई। व्यापारियों की इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें:
मौत का लाइव वीडियो!: जोधपुर-इंदौर बस में आया हार्ट अटैक, चंद मिनट में चालक की मौत; सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह आरोपी गिरफ्तार
शेरसिंह –निवासी मंडावर थाना क्षेत्र
रूपसिंह – निवासी मलाना, सवाईमाधोपुर
धर्मसिंह – निवासी महुवा थाना क्षेत्र
सौरभ – निवासी खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र
अजय और सचिन – निवासी बसवा थाना क्षेत्र
अंकुश – निवासी गुड़गांव करौली
हरकेश – निवासी टोडाभीम, मेहंदीपुर बालाजी