जयपुर रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शुक्रवार देर रात भगवान कृष्ण की मूर्ति तोड़े जाने से इलाके में तनाव फैल गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार अरावली विहार थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में एक युवक अचानक मंदिर में घुसा और कृष्णजी की मूर्ति पर चप्पल से वार करते हुए उसे तोड़ दिया। बताया गया कि मूर्ति के टूटे हुए हिस्से को वह अपने साथ घर लेकर भाग गया।
मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और जयपुर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर अरावली विहार थाना प्रभारी रामेश्वरलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ को शांत किया।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: आसाराम को 6 महीने की अंतिरम जमानत, गुजरात हाईकोर्ट से मिली राहत, पालगांव स्थित आश्रम पहुंचा
स्थानीय निवासी लालाराम ने बताया कि आरोपी युवक का व्यवहार पहले से संदिग्ध था और उसने जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मौके से मूर्ति के अवशेष जब्त कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रामेश्वरलाल ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो युवक एक कमरे में बंद था। बलप्रयोग कर दरवाजा खुलवाया गया तो उसके हाथ में मूर्ति का हिस्सा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक दिमागी रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है और माहौल को शांत रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।