भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजकीय ट्रोमा सेंटर, बिलाड़ा के चिकित्साधिकारी डॉ. बुधराज बिश्नोई को 3 लाख 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर की टीम ने की।
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता के अनुसार, ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि डॉ. बिश्नोई एक परिवादी के भाई को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए 3 लाख रुपये और उसके दोस्त को सफाईकर्मी की नियुक्ति दिलाने के लिए 50 हजार से एक लाख रुपये तक की रिश्वत सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण डॉ. मोहनदान देथा के लिए मांग कर रहे थे।
शिकायत की सत्यापन के बाद एसीबी जोधपुर शहर की टीम ने उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप लगाया। कार्रवाई के दौरान डॉ. बिश्नोई को 3.70 लाख रुपये की रिश्वत लेते ही रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है तथा अन्य संदिग्धों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
ये भी पढ़ें- अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की जीत लगभग तय,नरेश मीणा तीसरे नंबर पर
राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पदवार ग्रहण करने के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने का एक संदेश दिया। इसी के चलते acb भी की टीम में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। जोधपुर में एसीबी की बिलाड़ा में यह कार्रवाई बड़ी कार्रवाई कहीं जा रही है, क्योंकि 3.70 लाख एक बड़ी राशि रिश्वत लेते हुए डॉक्टर को पकड़ा गया है। अब एसीबी की टीम इस पूरे मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। अगर उन पर भी शक सुई आती है तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का कहा जा रहा है।