कोटपूतली-बहरोड़ जिले में रविवार को पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशन और प्रागपुरा थाना अधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 113 किलो 44 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
प्रागपुरा थाना पुलिस टीम जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर नियमित नाकाबंदी के तहत वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही एक पिकअप को रोककर तलाशी ली गई।
ट्रांसफॉर्मरों के बीच छिपा था मादक पदार्थ
पुलिस जांच के दौरान वाहन में रखे ट्रांसफॉर्मरों के बीच चार प्लास्टिक के कट्टे छिपे हुए मिले। जब उन्हें खोला गया, तो उनके अंदर अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। वाहन सवार व्यक्ति इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- Anta By-poll: भाया के समर्थन में कांग्रेस का रोड शो; 'CM समेत सभी बेअसर, यह टाइम पास पर्ची सरकार', बोले गहलोत
दोनों आरोपी पंजाब के निवासी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी कमालके थाना धर्मकोट जिला मोगा (पंजाब) और गुरवंत सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह निवासी पुण्डूरी अरायां थाना धर्मकोट जिला मोगा (पंजाब) के रूप में हुई है। थाना अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि बरामद डोडा पोस्त का कुल वजन 113 किलो 44 ग्राम है। दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई चेन का खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने इस कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- Congress Rift: पूर्व CM गहलोत के सामने धारीवाल-गुंजल समर्थकों में हुई धक्का-मुक्की, पुलिस से भी भिड़े; जानें