बहरोड़ जिले की बानसूर तहसील के हरसौरा थाना क्षेत्र के छींड वन इलाके के पास स्थित ग्राम दामोदर का बास में रविवार देर रात एक सनसनीखेज मामले में कुछ हमलावरों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर गोलियां चला दीं। घटना में तीनों लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घायलों को पहले बानसूर उप जिला अस्पताल, फिर कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि घायल रामफल (57), चेतराम (55) दोनों पुत्र इंद्राज गुर्जर और राजेश (25) पुत्र चेतराम गुर्जर हैं। तीनों के पैरों में गोलियां लगी थीं। चेतराम की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया, जबकि अन्य दो का इलाज कोटपूतली में जारी है।
ये भी पढ़ें: Jhalawar News: करोड़ों की जमीन कब्जामुक्त, मंदिर की जमीन पर बना रखा था आलीशान मकान, चला बुलडोजर
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे कुछ कार सवार युवक गांव में पहुंचे और घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना की सूचना पर हरसौरा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की पहचान हैप्पी सिंह, जलेसिंह, कमलेश और योगेश के रूप में हुई है, जो अलवर ग्रामीण क्षेत्र के धोकड़ी थाना विजय मंदिर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार यह पूरा मामला प्रेम विवाह के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। घायल राजेश ने कुछ महीने पहले एक युवती से प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज युवती के परिजनों की ओर से यह हमला किया गया होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित कर दी गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई है, वहीं गांव में फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है।