सीकर जिले के सदर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि दोनों ही गाड़ियां काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई। जहां फॉर्च्यूनर गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ तो वही पिकअप गाड़ी का आगे का हिस्सा तो क्षतिग्रस्त हुआ ही। इसके साथ ही पिकअप गाड़ी का पिछला हिस्सा कई टुकड़ों में बट गया। वह टुकड़े भी कई मीटर दूर जा गिरे।
घटना सदर थाना इलाके के चेलासी से सिहोट छोटी गांव के बीच की है। सीकर की सदर थाना पुलिस के इंस्पेक्टर इंद्रराज मरोड़िया के अनुसार घटना रात को हुई। पिकअप गाड़ी में एक युवक मामराज (20) पुत्र पेपाराम अपने साथ एक नाबालिग लड़की को लेकर सालासर की तरफ से सीकर की ओर आ रहा था। फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांच लोग जयपुर में अपने किसी परिचित को डॉक्टर के पास दिखाकर सालासर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यह पूरी घटना हुई।
घटना में पिकअप गाड़ी में सवार युवक मामराज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। सुबह उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। नाबालिग लड़की को मामूली चोट आई। फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांच लोगों में से तीन को हल्की चोट आई और दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीकर में ही एडमिट करवाया गया है।
पढे़ं: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की, गांव में आक्रोश; पुलिस जांच में जुटी
अब सदर थाना पुलिस एक्सीडेंट के कारणों का पता लग रही है। बता दें कि घटना में जिस युवक की मौत हुई है उसके खिलाफ पिछले दिनों सीकर के ही एक पुलिस थाने में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।