उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में मासूम की बस हादसे में मौत के बाद भी हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। प्रशासन की सख्त चेतावनी के बावजूद कई स्कूल वाहन ओवरलोड चल रहे थे। इस पर झाड़ोल SDM कपिल कोठारी के निर्देश पर फलासिया थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 9 स्कूल बसों समेत कुल 17 वाहनों को जब्त किया।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि सभी स्कूलों को पहले ही बसों की फिटनेस, सेफ्टी स्टैंडर्ड, ओवरलोडिंग और सावधानीपूर्वक वाहन संचालन को लेकर निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अधिकांश स्कूल वैन और जीपों में क्षमता से दोगुने बच्चों को ठूंसकर ले जाया जा रहा था। कई जीप तेज रफ्तार में दौड़ाई जा रही थीं। दो जीपों में तो 30 से ज्यादा बच्चे बैठे मिले। पुलिस जांच में 9 स्कूल बस, एक प्राइवेट बस और सात जीप-वैन में गंभीर कमियां सामने आईं।
ये भी पढ़ें- अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की जीत लगभग तय,नरेश मीणा तीसरे नंबर पर
बसों में हेल्पलाइन नंबर, जीपीएस, फायर सेफ्टी किट, फर्स्ट एड बॉक्स और अटेंडेंट तक नहीं थे। सभी वाहनों को मौके पर सीज कर थाने में खड़ा करवाया गया है। नियमानुसार जुर्माना लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जब्त वाहनों में लोकमान्य तिलक पब्लिक स्कूल, मेवाड़ पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानन्द स्कूल, जीनस किड्स पैराडाइज और सरस्वती पब्लिक स्कूल के वाहन शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।