वीडियो, डेस्क,अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 08 Feb 2021 10:27 PM IST
हेट स्टोरी फिल्म की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोमवार को शिमला पहुंचीं हैं। उन्होंने माल रोड और रिज मैदान की सैर की। इस दौरान उर्वशी ने प्रशंसकों से घिरी रहीं। उन्होंने पर्यटन स्थल कुफरी में दोस्तों संग स्कीइंग का लुत्फ भी उठाया। स्कीइंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी डालीं हैं जिन्हें उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा है कि जन्मदिन का महीना मनाने के लिए शिमला सबसे खूबसूरत जगह है। उन्होंने बताया कि वह हिमाचल की खूबसूरती की कायल हैं और मौका मिलते ही शिमला आने के लिए बेताब रहती हैं। बता दें कि उर्वशी का जन्मदिन 25 फरवरी को है। उन्होंने सिंह साहब द ग्रेट के बाद सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी और पागलपंथी में काम किया। बातचीत में उर्वशी ने kisan andolan का समर्थन किया और कहा कि आंदोलन करना सबका हक है।