वीडियो डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर Published by: Krishan Singh Updated Sun, 22 Aug 2021 03:49 PM IST
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विस क्षेत्र की कलोल पंचायत के बकैण गांव में एक जनरल स्टोर में देर रात अचानक से आग लग गई। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने स्टोर से धुआं और आग की लपटें निकलते देखीं। इसके बाद स्टोर के मालिक राकेश कुमार को इसकी सूचना दी। वहीं, अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्टोर का सारा सामान राख हो चुका था। प्रशासन के अनुसार करीब 25 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।