वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/हमीरपुर Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Fri, 12 Feb 2021 08:38 PM IST
Himachal Pradesh के Hamirpur जिले में Bhota से दो किलोमीटर की दूरी पर कुहणी मोड़ पर Petrol से भरा Tanker हाईवे पर पैरापिट से टकराकर पलट गया जिससे हजारों लीटर Petrol बीच सड़क पर बह गया। सड़क पर जा रहे वाहन चालकों ने कैनी, बोतल और बाल्टियों में Petrol भरकर खूब लूट मचाई। Petrol सड़क में बह जाने के कारण गाड़ियां, बाइकें स्किड हो रहीं थी। यह टैंकर ऊना की तरफ से भोटा की ओर जा रहा था। भोटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। एएसआई अजैब सिंह ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है।