वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 28 Jan 2021 03:02 PM IST
Tourism को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Lahaul-Spiti में Snow Festival का आयोजन किया जा रहा है। Keylong में शुरू Festival के बाद अब तकनीकी शिक्षा मंत्री Dr Ramlal Markanda ने Mrikula Devi Temple में पूजा-पाठ कर Udaipur में Snow Festival का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मंदिर परिसर से स्कूल प्रांगण तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। फेस्टिवल में प्राचीन एवं पारंपरिक लोकनृत्य के साथ ही शैंणी, घुरे, सुगली और होंलू आकर्षण कस केंद्र रहे। पहली बार उदयपुर में आयोजित स्नो फेस्टिवल को लेकर लोगों में उत्साह रहा। 29 जनवरी को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक मठी खोगल कार्यक्रम होंगे। उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने फेस्टिवल शुरू करने पर जनता की सराहना की।