वीडियो डेस्क, अमर उजाला, नाहन/शिमला Published by:
Krishan Singh Updated Tue, 21 Sep 2021 03:26 PM IST
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई जगह व्यापक नुकसान हुआ है। जिला सिरमौर की नाहन तहसील की चाकली पंचायत के शील चामयाड़ गांव में बादल फटने से पानी के तेज बहाव में जमीन बह गई हैं। खेतों में खड़ी फसलें भी तबाह हुई हैं। ग्रामीण ज्ञानचंद, बाल किशन, राजेश व रामेश्वर ने बताया कि बादल फटने से किसानों की 18-20 बीघा उपजाऊ जमीन प्रभावित हुई है। इसके साथ ही घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उधर, मनाली में भी बाढ़ से सेब के पौधों को नुकसान हुआ है।