वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/हमीरपुर Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sun, 14 Feb 2021 08:47 PM IST
Himachal Pradesh के Hamirpur जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़ियाणी में आयोजित Janmanch कार्यक्रम में एक बुजुर्ग ने जनमंच मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। अपनी समस्या की सुनवाई न होने से खफा वृद्ध ने कार्यक्रम में खूब हंगामा किया। DC Debasweta Banik ने उसे मंच से समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद Police ने उसे कार्यक्रम से बाहर कर दिया। इस पर व्यक्ति ने Janmanch मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इससे कार्यक्रम में माहौल गरमा गया। रविवार को झगड़ियाणी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। इस मौके पर उपमंडल बड़सर के निवासी तुलसी राम अपनी पानी की समस्या को लेकर जनमंच में खड़े हो गए। हालांकि, उनकी यह समस्या उन पंचायतों से संबंधित नहीं थी, जिनके लिए यह जनमंच आयोजित किया गया। व्यक्ति ने कहा कि उसकी समस्या की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे जनमंच से बाहर कर दिया। जाते-जाते उसने जनमंच मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिलाधीश देवश्वेता बनिक ने कहा कि नियमों के अंतर्गत जिस विधानसभा क्षेत्र में जनमंच होता है, उसी क्षेत्र की पंचायतों की समस्याएं सुनी जाती हैं। यह समस्या बड़सर से संबंधित है, जो आज के कार्यक्रम से संबंधित नहीं है। बड़सर में आयोजित पूर्व के जनमंचों में इस समस्याओं को सुना गया है, यदि अब भी समस्या है तो व्यक्तिगत तौर पर जिला प्रशासन समस्या के समाधान का प्रयास करेगा। बता दें कि तुलसी राम ने विधानसभा, लोकसभा व पंचायत चुनाव भी लड़ा है। वर्तमान में आम आदमी पार्टी बड़सर के संयोजक हैं।