वीडियो डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर Published by: Krishan Singh Updated Tue, 23 Feb 2021 07:29 PM IST
कुछ हटकर हटकर करने के जज्बे के चलते हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत कश्मीर की बेटी नैंसी (21) ने बस चलाने के लिए स्टीयरिंग थामा है। नैंसी ने एचआरटीसी हमीरपुर के ड्राइविंग स्कूल में बस चलाना सीख रही हैं। अपने प्रशिक्षण की दो माह की अवधि नैंसी आने वाले शुक्रवार को पूरी करेंगी। इस दौरान उसने बस को चलाने के साथ-साथ इसके कल-पुर्जों के बारे में भी ज्ञान पाया है। एचआरटीसी हमीरपुर के प्रशिक्षक अजय कुमार ने नैंसी को भारी वाहन की ड्राइविंग सिखाई है। अजय का कहना है कि कुल 17 प्रशिक्षुओं में नैंसी एक मात्र लड़की है। लड़की ने ड्राइविंग सीखने के लिए खुद उन्हें संपर्क किया था। एचआरटीसी के आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। नैंसी अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं।